

मेरठ के करन पिलानिया ने जिला टॉप किया है। उन्होंने CBSE 12th Class में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Symbolic Photo
मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष मेरठ जनपद से कुल 13,600 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। परिणाम घोषित होते ही छात्रों अभिभावकों और स्कूलों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस बार मेरठ जिले में सिटी वोकेशनल स्कूल के छात्र करन पिलानिया ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का गौरव प्राप्त किया है। करन ने यह शानदार उपलब्धि विज्ञान वर्ग (Science Stream) में हासिल की है। अपनी सफलता के बारे में बताते हुए करन पिलानिया ने कहा, “मैंने हर दिन पढ़ाई के लिए एक निश्चित समय निर्धारित किया था और कठिन विषयों को पहले समझने की कोशिश की। नियमित अभ्यास और समय प्रबंधन मेरी पढ़ाई का मुख्य हिस्सा थे।”
स्कूल में जश्न का माहौल
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, परिवार के सहयोग और निरंतर अभ्यास को दिया। करन की इस सफलता से सिटी वोकेशनल स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और साथी विद्यार्थियों ने करन को बधाई दी। उसकी मेहनत और समर्पण की सराहना की है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि करन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहा है और उसने अपनी लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध
CBSE बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा इस बार ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से घोषित किए गए हैं। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। CBSE द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा है। मेरठ सहित अन्य जिलों से भी कई छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है।