खेत से घर लौट रहा था किसान…घर पहुंची दिल दहला देने वाली खबर; आखिर हस्तिनापुर ऐसा क्या हुआ?

हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में खेत से लौटते समय किसान ऋषीपाल पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 4:28 PM IST

Meerut: हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई हैरविवार को खेत से वापस लौट रहे किसान ऋषीपाल की अचानक गिरते हुए विशालकाय पेड़ की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गईयह हादसाकेवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लोगों के लिए सदमे की वजह बन गया है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पलड़ा गांव निवासी ऋषीपाल ने बहोडपुर के पास खेत पर ठेका लिया हुआ थारविवार को सुबह वह अपने खेत में काम करने गए और शाम को काम निपटाकर बुग्गी से घर लौट रहे थेजैसे ही वह चकरोड़ मार्ग से गुजर रहे थे, अचानक रास्ते के किनारे स्थित एक बड़ा पेड़ भरभराकर उनकी बुग्गी पर गिर पड़ा

पेड़ की चपेट में आने से ऋषीपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और तुरंत ही उनकी मौत हो गई

पूरे इलाके में मचा हाहाकार

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचेपरिजन रो-रोकर बुरा हाल थे और उनकी चीख-पुकार से पूरे इलाके में हाहाकार मच गयापरिजन तुरंत थाना हस्तिनापुर पुलिस को सूचना देने पहुंचेपुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा भरकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

तेज रफ्तार का कहर: बरेली-पीलीभीत मार्ग पर ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, परिवारों में मातम

गांव में शोक का माहौल

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में शोक का माहौल बन गयाग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण हैमृतक ऋषीपाल की उम्र लगभग 45 वर्ष थी और उनके चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा हैंपरिवार इस हादसे से सदमे में है और उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि उनके परिवार के सहारे की अचानक मौत हो गई

पुलिस कर रही मामले की जांच

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि पेड़ गिरने की घटना प्राकृतिक कारणों से हुई या किसी मानव गतिविधि के कारणपुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार को सभी कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है

5 साल बाद पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, नाजिम अली की हत्या में पत्नी और प्रेमी को मिली सजा; पढ़ें इस मर्डर केस की पूरी कहानी

वहीं, गांव के लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ऐसे पेड़ों की नियमित जांच करे और उन्हें काटने या मजबूत करने के उपाय करे, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसेहों। 

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 21 December 2025, 4:28 PM IST