Mathura Firing: धर्मनगरी मथुरा में गोलीकांड, घर के बाहर सो रहे भाई-बहन को मारी गोली

मथुरा के थाना मगोर्रा के गांव अहमल में चबूतरे पर सो रहे भाई-बहन को बदमाशों ने गोली मार दी। पढ़िय डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 2:28 PM IST
google-preferred

मथुरा: जनपद के थाना मगोर्रा के गांव अहमल में चबूतरे पर सो रहे भाई-बहन को बदमाशों ने गोली मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोली लगने से दोनों घायल हो गए और घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घायल भाई बहनों का इलाज हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

गोली कांड से दहशत में हैं ग्रामीण

बदमाशों द्वारा की गई घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं दहशत का माहौल गांव में बना हुआ है और जल्द ही खुलासे की पुलिस प्रशासन से मांग की है।

क्या है पूरी घटना

थाना मगोर्रा के गांव अहमल निवासी चंद्रपाल सिंह की बेटा अंकित और बेटी शालू शनिवार की रात 10 बजे के लगभग गांव में बिजली न आने पर घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई पर सो रहे थे, तभी सौंख की तरफ से आएं कार सवार बदमाशों ने चबूतरे पर रहे भाई बहन को गोली मार दी।

घटना को अंजाम देकर बदमाशों नगला शीशराम की ओर भाग गए। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली पहले अंकित के बाये पैर में लगते हुए दूसरी चारपाई पर सो रही बहन शालू के पेट मे जा लगी। जिससे दोनो भाई बहन बुरी तरह से घायल हो गए।

घटना को अंजाम देने से पहले गांव में की फायरिंग

बताया जा रहा है की घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने गांव में घर से 50 मीटर की दूरी पर पहले हवाई फायर किया। जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल बन गया।

सीओ आलोक सिंह पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय अधिकारी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे पूछताछ की और घटना-स्थल से बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली का कारतूस (खोखा) बरामद किया।

Location :