हापुड़ में भीषण धमाका: कमरे की दीवारें ढहीं, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

हापुड़ के पिलखुवा नगर में तड़के एक कमरे में हुए तेज धमाके से दीवार और लेंटर ढह गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं। पुलिस और फोरेंसिक टीम विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 November 2025, 1:43 PM IST
google-preferred

Hapur: हापुड़ के पिलखुवा नगर स्थित धौलाना रोड पर पीर के पास शुक्रवार तड़के एक कमरे में अचानक हुए जोरदार धमाके से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवार और लेंटर ध्वस्त हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि धमाका लगभग सुबह 4 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। अचानक आए इस धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

सोते समय हुआ हादसा

विस्फोट के समय कमरे में लोग सो रहे थे, जिनमें से पवन तोमर और आईजी फोल्डिंग कंपनी में काम करने वाले राज किशोर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला। राज किशोर मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है, जबकि पवन तोमर लंबे समय से इसी इलाके में रह रहे थे। इसके अलावा पास के कमरे में सो रहे उत्तराखंड निवासी मदन भी हादसे की चपेट में आ गए। हालांकि उन्हें केवल हल्की चोटें आई हैं।

हापुड़ में बड़ा एनकाउंटर: पुलिस को लगातार चकमा देने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, जानें पूरा मामला

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान

हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग एकजुट हो गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकालने में स्थानीय युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

विस्फोट का कारण अब भी रहस्य

पुलिस के अनुसार, अभी तक विस्फोट के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। कमरे में सिलेंडर रिसाव, किसी केमिकल की मौजूदगी या अन्य किसी कारण से धमाका हुआ। इन सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमरे में रहने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

UP News: हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, मचा हड़कंप

पुलिस की पूछताछ जारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान किराए पर दिया गया था और यहां दो लोग रहते थे। आसपास के लोगों को कमरे के अंदर क्या रखा जाता था, इसकी पूरी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने किराएदारों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कमरे के भीतर अक्सर कुछ पैकिंग सामग्री और अन्य सामान देखा जाता था, लेकिन विस्फोट से इसका कोई संबंध था या नहीं, यह केवल फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

फोरेंसिक टीम जुटा रही सैंपल

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया है। फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल जुटा रही है। उन्होंने कहा कि धमाके के वास्तविक कारणों का खुलासा तभी हो सकेगा जब वैज्ञानिक जांच की रिपोर्ट सामने आएगी। सीओ ने यह भी बताया कि जिस जगह धमाका हुआ, वहां मलबे के नीचे से कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 14 November 2025, 1:43 PM IST