हरदोई में विवाहिता महिला की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, जानें मामले की पूरी सच्चाई

हरदोई जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 June 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक बड़ी घटना घटी है, जिसमें बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानाकरी के अनुसार विवाहिता महिला की मौत के बाद परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अटवा-असिगांव गांव की है, जहां सुनीता उर्फ गंगा देवी उम्र 38 वर्ष का शव उनके घर के कमरे में साड़ी के फंदे सेयू लटका मिला।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस पड़ोस से पूछताछ कर मामले की जानकारी ले रही है।

मृतक के पति का बयान
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मृतका के पति दयाशंकर ने बताया कि रात में दोनों ने एक साथ बैठकर खाना खाया, खाना खाकर दोनों बरामदे में सो गए। लेकिन जब सुबह जागने पर देखा तो पत्नी चारपाई पर नहीं थी। जिसके बाद पति द्वारा पत्नी को आवाज देने पर जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला।

घटना पर मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
हालांकि मायके पक्ष ने मृतका के पति और अन्य ससुरालियों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाए है। महिला के पिता रामअवतार ने बताया कि पत्नी से नाराज होकर मायके आई बेटी को पिछले मंगलवार ही समझा-बुझाकर ससुराल भेजा था और आज ये हादसा हो गया है। बेटी की मौत के बाद पिता ने बेहटा गोकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिजनों का आरोप है कि दामाद ने हत्या करके घटना को आत्महत्या का रूप दिया है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Location : 

Published :