गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बर्रा विश्वबैंक निवासी किशोर के जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा के कहने पर उन्होंने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के घर पर बमबाजी करने की योजना बनाई थी। लेकिन घटना वाली रात सभी नशे की हालत में थे और घर की पहचान में चूक हो गई। इसी वजह से वे गलती से मनोज सिंह भदौरिया के घर पर बम फेंक बैठे।

Symbolic Photo
Kanpur: बर्रा थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया के घर हुई बमबाजी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बर्रा पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक किन्नर के घर पर छिपकर रह रहा था, जहां से उसे सर्विलांस टीम की मदद से दबोच लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित की उम्र 18 वर्ष से कम है। नाबालिग होने के कारण उसे न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इससे पहले इस मामले में रायबरेली में तैनात एक दरोगा के बेटे सहित दो आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक अन्य नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेजा गया था।
कार सवार एक आरोपित अब भी फरार
घटना के दौरान कार में मौजूद जूही गौशाला निवासी हर्ष यादव की पुलिस अभी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे षड्यंत्र की कड़ियां पूरी तरह सामने आ सकेंगी। लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
दिल्ली के प्रदूषण ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड, सांस लेना हुआ मुश्किल
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बीते शनिवार रात मनोज सिंह भदौरिया के घर पर बमबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसके आधार पर एक कार को चिन्हित किया गया। इसी सुराग के सहारे पुलिस आरोपितों तक पहुंचने में सफल रही।
पहले ही पकड़े जा चुके हैं कई आरोपी
पुलिस ने इस मामले में पहले ही रायबरेली में तैनात दारोगा के बेटे कृष्णा सिंह परिहार, बाबूपुरवा के नयापुरवा निवासी यश यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन सभी ने घटना से जुड़े अहम खुलासे किए थे।
गलतफहमी में मनोज के घर कर दी बमबाजी
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बर्रा विश्वबैंक निवासी किशोर के जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा के कहने पर उन्होंने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के घर पर बमबाजी करने की योजना बनाई थी। लेकिन घटना वाली रात सभी नशे की हालत में थे और घर की पहचान में चूक हो गई। इसी वजह से वे गलती से मनोज सिंह भदौरिया के घर पर बम फेंक बैठे।
पुलिस जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह मामला आपसी रंजिश और आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का और खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही शेष आरोपित को भी पकड़ने का दावा कर रही है।