बलिया में STF का बड़ा ऑपरेशन: ट्रक से 82 लाख का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

बलिया के भरौली गोलंबर के पास नरही पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से 8 कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है। मादक पदार्थ को सोफा सेट के अंदर छुपाकर ले जाया जा रहा था। दो तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

Updated : 18 September 2025, 7:46 PM IST
google-preferred

Ballia: प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बलिया जिले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नरही पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भरौली गोलंबर के पास से एक डीसीएम ट्रक में लदे 8 कुंतल 26.900 किलोग्राम अवैध गांजे को बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 82 लाख 70 हजार रुपये आंकी जा रही है।

बलिया में 8 कुंतल से ज्यादा गांजा बरामद

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गांजा को डीसीएम ट्रक में लोड तीन थ्री-सीटर और छह सिंगल-सीटर सोफा सेट के अंदर बारीकी से छिपाया गया था, ताकि किसी को शक न हो। मुखबिर से मिली सूचना पर एसटीएफ और थाना नरही पुलिस की संयुक्त टीम ने भरौली गोलंबर के पास ट्रक की घेराबंदी कर तलाशी ली, जिसमें यह बड़ी खेप पकड़ी गई।

सोफा सेट के नीचे छिपाया था गांजा

इस कार्रवाई में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी मुर्की कला, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर और सुकुर अली पुत्र इसहाक अली, निवासी लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम के रूप में हुई है।

एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा तस्करों का बड़ा जखीरा

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे अरुणाचल प्रदेश और असम से गांजा सस्ते दाम पर खरीदते हैं और उसे उत्तर प्रदेश और बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। यह नेटवर्क लंबे समय से काम कर रहा था और अब इस बड़ी बरामदगी से इनके पूरे नेटवर्क पर असर पड़ेगा।

Ballia News: रिश्तेदार ने किया शर्मनाक कृत्य, पुलिस ने उठाए कड़े कदम, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड और ₹7,000 नकद भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की बरामदगी बलिया जनपद में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी किस तरह योजनाबद्ध तरीके से की जा रही थी। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है।

Ballia News: रसड़ा जाते वक्त मंत्री संजय निषाद की कार पर अचानक संकट, जानिए पूरा सच!

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Location :