Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 1.5 लाख की मोटर साइकिल जब्त, अपराध की कमाई पर पुलिस की नकेल

गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत विनय यादव को गिरफ्तार कर 1.5 लाख की अवैध संपत्ति जब्त की। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
गोरखपुर में गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 1.5 लाख की मोटर साइकिल जब्त, अपराध की कमाई पर पुलिस की नकेल

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में संगठित अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर कड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त विनय यादव उर्फ विनोद यादव की मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 746/2024 के तहत की गई, जिसमें धारा 2 (ख) (i),(xi) और 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश पर 10 जुलाई 2025 को तहसीलदार सदर और राजस्व टीम की मौजूदगी में थाना कैण्ट पुलिस ने यह कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत यह जब्ती की गई।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
विनय यादव उर्फ विनोद यादव, पुत्र छोटे लाल यादव, निवासी जंगल सिकरी, बाबू साहब का टोला, थाना खोराबार, गोरखपुर, का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। जिनमें शामिल हैं:
1. 578/2023, धारा 109, 191(2), 191(3), 61(2) BNS व 25, 2, 3, 9 आर्म्स एक्ट, थाना रामगढ़ताल।
2. मुकदमा संख्या 971/2022, धारा 323, 506 भा.द.वि., थाना कैण्ट।
जब्त संपत्ति का विवरण

अभियुक्त की बाइक बरामद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने अभियुक्त की एक मोटरसाइकिल को जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये है। यह संपत्ति गैंग बनाकर हत्या, मारपीट जैसे अपराधों से अर्जित की गई थी।

कार्रवाई में शामिल टीम
इस ऑपरेशन में तहसीलदार ज्ञान प्रकाश, तहसील सदर, और वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, थाना कैण्ट, ने अहम भूमिका निभाई है।

पुलिस का संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संगठित अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने के साथ-साथ उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विनय यादव के खिलाफ आगे की कार्यवाही प्रचलित है और पुलिस अन्य अपराधियों पर भी नजर रखे हुए है।

बता दें कि गोरखपुर पुलिस की इस जोरदार कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है और जनता में कानून के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि अब जिले में पुलिस सतर्क हो चुकी है और अपराध के प्रति जागरुक हो चुकी है।

Exit mobile version