

यूपी के मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने युवती को गोली मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला
मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अस्पताल में एएनएम के पद पर तैनात युवती को गोली मार दी। घटना बुधवार दोपहर भोगांव थाना क्षेत्र के भेंसरौली गांव स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में हुई। आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया, वहीं घायल युवती को गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़िता दीपशिखा नगला रामसहाय गांव की रहने वाली है और मैनपुरी के एक निजी अस्पताल में एएनएम के रूप में कार्यरत थी। आरोपी युवक, जो एलाऊ थाना क्षेत्र के सागमई गांव का रहने वाला है, अस्पताल में इलाज कराने आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई और युवक ने इसे एकतरफा प्रेम में बदल लिया।
कुछ समय से वह दीपशिखा पर शादी का दबाव बना रहा था। परेशान होकर दीपशिखा ने एक महीने पहले परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी। इसके बावजूद आरोपी पीछा करता रहा।
घटना वाले दिन आरोपी ने अपने ममेरे भाई के जरिए दीपशिखा को गेस्ट हाउस बुलाया था। बातचीत के दौरान जब युवती ने शादी से इनकार किया, तो आरोपी आगबबूला हो गया और पास रखे तमंचे से गोली चला दी। गोली दीपशिखा के सिर को छूती हुई निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी भोगांव पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख पीजीआई सैफई रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवती अब खतरे से बाहर है।
सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस को घटनास्थल से एक देसी तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की जाएगी। यह घटना एकतरफा प्रेम की खतरनाक हद को दर्शाती है, जिससे समाज में जागरूकता और सतर्कता की आवश्यकता है।