Site icon Hindi Dynamite News

Mahrajganj News: बाइक से फोन छीनने वाला गैंग सक्रिय, दबाव बढ़ा तो पुलिस ने दो को उठाया

महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गुलरिहा ओवरब्रिज के पास पकड़े गए इन युवकों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं, जिन्हें वे नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Mahrajganj News: बाइक से फोन छीनने वाला गैंग सक्रिय, दबाव बढ़ा तो पुलिस ने दो को उठाया

Mahrajganj: महराजगंज जिले के कोल्हुई थानाक्षेत्र में हाल के दिनों में मोबाइल छिनैती की बढ़ती घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी थी। आए दिन होने वाली इन वारदातों से लोग परेशान थे और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा था। इसी बीच, पुलिस ने गुलरिहा कला ओवरब्रिज के पास दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर राहत की सांस दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो चोर चोरी के मोबाइल को नेपाल में बेचने के लिए बार्डर की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कोल्हुई पुलिस ने तुरंत गुलरिहा कला ओवरब्रिज पर नाकाबंदी शुरू की। सघन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से बिना सिम के दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनके लिए कोई वैध कागजात नहीं दिखाए जा सके।

आरोपियों की हुई पहचान

इन पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप यादव (थाना लोटन, सिद्धार्थनगर) और राजकुमार अग्रहरी (थाना नौतनवा, महराजगंज) के रूप में हुई। थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले से चोरी और छिनैती के कई मामले दर्ज हैं। ये शातिर चोर क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे और स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

जेल भेजे गए चोर

पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाइक और बरामद मोबाइल के साथ थाने लाया और विधिक कार्रवाई शुरू की। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या ये चोर किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं? इस कार्रवाई से कोल्हुई में छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाईजिले में बढ़ रही मोबाइल छिनैती की घटनाओं पर की गई है। पुलिस ने दो चोरो को इस मामले मे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन और बाइक को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ये दोनों किसी अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोहसे तो नहीं जुड़े हुए हैं।

Exit mobile version