Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना, प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जिले में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की मांग तेज कर दी है। जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य और अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना, प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

Fatehpur: फतेहपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जिले में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की मांग तेज कर दी है। जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य और अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा।

संगठन ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 को मूर्ति स्थापना की मांग का पत्र सौंपा गया था। इसके बाद 28 अप्रैल 2025 को नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर जयरामनगर चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने और चौराहे का नाम “महाराणा प्रताप चौक” रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

नगर पालिका परिषद ने मूर्ति स्थापना का कार्य अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को सौंप दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अगले दो माह में मूर्ति के लिए फाउंडेशन का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज नागेंद्र सिंह चौहान, आरपी सिंह भदौरिया, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय सिंह सेंगर, जिला कोषाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष समरवीर सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठन ने नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

Exit mobile version