

महराजगंज से साइकल चोरी का मामला सामने आया हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रामीणों ने चोर को बांधा
महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना खंडी चौरा गांव में सोमवार को एक युवक को साइकिल चोरी के प्रयास में ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक घर के बाहर खड़ी साइकिल चुराने की फिराक में था, लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ते ही ग्रामीण सतर्क हो गए और उसे धर दबोचा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव वालों ने बताया कि युवक काफी देर से क्षेत्र में घूम रहा था और बार-बार इधर-उधर ताक-झांक कर रहा था। जैसे ही उसने साइकिल की हैंडल पकड़कर उसे हटाने का प्रयास किया, वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को गांव के पास ही एक पेड़ से बांध दिया और उससे पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम-पता सिंदुरिया थाना क्षेत्र के रजवल गांव का बताया। हालांकि उसने स्पष्ट रूप से यह स्वीकार नहीं किया कि वह चोरी के इरादे से आया था, लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि युवक का मकसद साइकिल चोरी करना ही था।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की मांग की है