महराजगंज में यूपी दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
Maharajganj: यूपी दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए। यूपी दिवस पर राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। विभिन्न विभागों के स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां और विशेष मेले का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
आगामी यूपी दिवस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यूपी दिवस का आयोजन सुव्यवस्थित, आकर्षक और जनसहभागिता से भरपूर होना चाहिए, ताकि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रभावी ढंग से मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी दिवस कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने मंच, पंडाल, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।
Budget Session 2026: बजट सत्र से पहले सरकार ने 27 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानिये पूरा अपडेट
यूपी दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन स्टॉलों पर पात्र लाभार्थियों से योजनाओं से संबंधित आवेदन भी लिए जाएंगे। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत विशेष मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही यूपी दिवस के इतिहास एवं प्रदेश की विकास यात्रा को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
यूपी दिवस के अवसर पर एसआईआर से संबंधित एक विशेष स्टॉल भी लगाया जाएगा, जहां मतदाता फॉर्म-06 भरकर निर्वाचक नामावली में पंजीकरण कराया जा सकेगा। इसके अलावा लखनऊ से आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।