Maharajganj Crime: महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता, Wanted अपराधी ऐसे चढ़ा हत्थे

महराजगंज के थाना पुरंदरपुर पुलिस ने मंगलवार को ग्राम बहोपुर निवासी वांछित अभियुक्त शाहबाज उर्फ सुफियान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 167/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 July 2025, 7:17 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज की पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। थाना पुरंदरपुर पुलिस ने मंगलवार को ग्राम बहोपुर निवासी वांछित अभियुक्त शाहबाज उर्फ सुफियान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 167/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तथा क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनुरुद्ध कुमार द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में थाना पुरंदरपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बहोपुर निवासी शाहबाज उर्फ सुफियान अपने घर पर मौजूद है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 जुलाई को सुबह करीब 11:30 बजे अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे नियमानुसार न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: शाहबाज उर्फ सुफियान पुत्र मसीउल्लाह उम्र लगभग 20 वर्ष,निवासी ग्राम बहोपुर,थाना पुरंदरपुर,जनपद महराजगंज।

अपराधिक इतिहास

मु.अ.सं. 167/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस एक्ट

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उप निरीक्षक देवेश प्रताप सिंह व का.सन्तोष राय

पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आमजन ने इस तत्परता की सराहना की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 July 2025, 7:17 PM IST