

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा आठ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना (सोर्स-इंटरनेट)
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा आठ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह फेरबदल विभागीय रणनीति के तहत किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नगर चौकी प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी को अब बहुआर चौकी से स्थानांतरित कर खनुवा चौकी भेजा गया है। वहीं, परतावल चौकी में प्रभारी के पद पर कार्यरत मनीष पटेल को अब चौक थाना भेजा गया है, जहां वे नई भूमिका में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी सेवाएं देंगे।
इसके अलावा, अन्य उप निरीक्षकों को भी विभिन्न थानों एवं चौकियों पर स्थानांतरित किया गया है।
इन उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
उप निरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी खुंटहां थाना पनियारा से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि उप निरीक्षक विवेक सिंह को चौकी प्रभारी अड्डा बाजार थाना नौतनवा से पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक सूरज तिवारी को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी खुंटहां थाना पनियारा, उप निरीक्षक गोविंदर यादव को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी अड्डा बाजार थाना नौतनवा भेज दिया गया है।
उप निरीक्षक जटाशंकर को भेजा गया श्यामदेउरवां
वहीं उप निरीक्षक मनीष पटेल को चौकी प्रभारी परतावल थाना श्यामदेउरवां से वरिष्ठ उप निरीक्षक चौक भेजा गया है। उप निरीक्षक जटाशंकर को वरिष्ठ उप निरीक्षक चौक से चौकी प्रभारी परतावल थाना श्यामदेउरवां स्थानानांतरित कर दिया गया है। जबकि, उप निरीक्षक विजय द्विवेदी को चौकी प्रभारी बहुआर थाना क्षेत्र निचलौल से चौकी प्रभारी खनुआ थाना सोनौली भेजा गया है और उप निरीक्षक भूपेंद्र सिह को चौकी प्रभारी खनुआ थाना सोनौली से चौकी प्रभारी बहुआर थाना निचलौल भेजा दिया गया है।
हाल ही में किए गए थे ट्रांसफर
गौरतलब है कि हाल ही में 28 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तीन उपनिरीक्षकों समेत 25 लोगों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया था। जिसमें उपनिरिक्षक दुर्गेश वैश्य को डीसीआरबी से थाना फरेंदा, उपनिरिक्षक योगेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना भिटौली, उपनिरिक्षक अभय नारायण सिंह और उपनिरिक्षक जितेंद्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना फरेंदा भेजा गया है।
मुख्य आरक्षी सदानन्द यादव को थाना पनियारा से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि, आरक्षी अभय नारायण राय को थाना पनियारा से पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी अशरफ अली को थाना बृजमनगंज से पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना चौक, मुख्य आरक्षी सदरे आलम को पुलिस लाइन से थाना पनियारा और मुख्य आरक्षी उमेश यादव को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली भेजा गया है।