Site icon Hindi Dynamite News

PM सूर्य घर योजना में लापरवाही: DM ने परियोजना अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिन में जवाब नहीं मिला तो…

महराजगंज में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की सुस्त रफ्तार पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। योजना की प्रगति न होने पर डीएम ने परियोजना अधिकारी से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
PM सूर्य घर योजना में लापरवाही: DM ने परियोजना अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिन में जवाब नहीं मिला तो…

Maharajganj:  केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना जिले में लापरवाही की भेंट चढ़ती दिख रही है। योजना के अपेक्षित परिणाम न मिलने और सुस्त प्रगति से नाराज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने परियोजना अधिकारी नेडा (गोविंद तिवारी) से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद तिवारी की मूल तैनाती गोरखपुर में है और महराजगंज में उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने योजना की प्रगति तेज करने के लिए जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कन्नौजिया को भी जिम्मेदारी दी थी, लेकिन दोनों अधिकारी योजना को गति देने में नाकाम साबित हुए।

समय पर नहीं स्वीकृत हो रहे आवेदन

योजना के तहत घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने और आम जनता को बिजली बिल में राहत देने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन जिले में इसका असर नाममात्र ही दिखाई दे रहा है। शिकायतें सामने आ रही हैं कि न तो समय पर आवेदन स्वीकृत हो रहे हैं और न ही सब्सिडी का लाभ मिल पा रहा है।

महराजगंज में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानदारों और शराब कारोबारियों पर लाखों का जुर्माना; हड़कंप मचा

डीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी

डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक हलकों में डीएम की यह सख्ती गंभीरता से ली जा रही है।

लापरवाही के कारण नहीं मिल रहा लाभ

इस मामले को लेकर डीएम संतोष कुमार शर्मा का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम है। लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण इसका लाभ उन लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा, जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी।

गोरखपुर: गोलाबाजार क्षेत्र में साढ़े तीन दशक बाद सरयू नदी ने बदला मार्ग, मल्लाह टोला पर संकट के बादल मंडराए

सोलर पैनल के इंतजार में लाभार्थी

दूसरी तरफ ज़िले के कई ग्रामीण और शहरी लाभार्थी योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए महीनों से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में डीएम का यह एक्शन ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाने में मददगार हो सकता है। फिलहाल, योजना की सुस्त प्रगति से नाराज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नेडा के परियोजना अधिकारी गोविंद तिवारी से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

Exit mobile version