Maharajganj News: हत्या या हादसा? महाविद्यालय के सामने मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में कॉलेज के सामने सड़क पर युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 September 2025, 10:45 AM IST

Maharajganj: महराजगंज में शनिवार की सुबह निचलौल थाना क्षेत्र के सरस्वती देवी कॉलेज दमकी के सामने सड़क पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी निवासी युवक के रूप में हुई है। युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि शव पर चोट के निशान जैसे हालात नजर आ रहे थे, हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोग आपस में अलग-अलग चर्चाएं करते रहे। किसी ने इसे सड़क हादसा बताया तो किसी ने हत्या का शक जताया। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Amazon पर बिक रहे चाकू, महराजगंज के अधिवक्ता की शिकायत पर NHRC सख्त, इस मंत्रालय को मिला नोटिस

शव को कब्जे में लेकर हो रही कार्रवाई

निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि पूरी घटना की कड़ी जुड़ सके।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

ग्रामीणों के अनुसार, युवक देर रात कहीं बाहर गया था, जिसके बाद सुबह उसका शव सड़क पर मिला। ऐसे में हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत ने इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस गंभीरता से हर एंगल की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल हत्या और हादसे के बीच मामला उलझा हुआ है।

बड़ी ख़बर: महराजगंज में राजस्व निरीक्षक के रिश्वतखोरी में रंगे हाथ! ऑडियो-वीडियो लीक, डीएम ने किया सस्पेंड

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 September 2025, 10:45 AM IST