मोबाइल की चोरी पर नाबालिग को दर्दनाक सजा? वायरल Video से उड़े होश, जानें पूरा मामला

महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 November 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम घघरुआ खण्डेसर में एक नाबालिग बच्चे के साथ हुई अमानवीय घटना में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को बेरहमी से पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसके साथ मारपीट की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर घुघली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नईम (उम्र लगभग 30 वर्ष), साहिल (उम्र लगभग 20 वर्ष) और दो बाल अपचारी शामिल हैं, सभी ग्राम घघरुआ खण्डेसर के निवासी हैं। पुलिस ने बुधवार को ग्राम घघरुआ खण्डेसर में छापेमारी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

रायबरेली में अनियंत्रित रोडवेज बस से मचा हड़कंप, बाइक सवार घायल

पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक नाबालिग पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पीटा। इस दौरान किसी ने इस घिनौनी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पूरे जिले में इस घटना की कड़ी निंदा होने लगी।

इन धाराओं में मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने धारा 115(2), 127(4), 190, 191(2), 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि इस तरह के अमानवीय कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस मामले में पूरी तरह से जांच करेगी।

महराजगंज में दबंगों का आतंक, पुलिस की चुप्पी से दहशत का माहौल; पढ़ें पूरा मामला

हालांकि, इस घटना के वायरल होने के बाद पुलिस की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी में विलंब को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग यह मानते हैं कि अगर वीडियो वायरल न हुआ होता, तो शायद यह मामला तूल न पकड़ता।

घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश

इस घटना के बाद से इलाके में भारी आक्रोश है और लोग पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि आरोपी चाहे जितना भी प्रभावशाली हो, किसी को भी बचने नहीं दिया जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 November 2025, 4:21 PM IST