

खनन विभाग की टीम ने घुघली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जहां अवैध रूप से मिट्टी और बालू खनन किए जाने की सूचना मिल रही थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
घुघली थाना
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के घुघली क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को खनन विभाग की टीम ने घुघली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जहां अवैध रूप से मिट्टी और बालू खनन किए जाने की सूचना मिल रही थी। इस छापेमारी के दौरान विभाग ने दो जेसीबी मशीनें, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर को जब्त किया है। सभी जब्त किए गए वाहन घुघली थाने लाए गए हैं, जहां आगे की जांच जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, खनन विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, जिसमें बिना किसी वैध परमिट या दस्तावेजों के मशीनों और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर विभाग ने रणनीति बनाकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान, विभाग ने दो जेसीबी मशीनें, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर को जब्त किया है।
खनन अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं खनन अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो स्थानों पर जांच की गई। पहले स्थान पर जब टीम पहुंची तो वहां मौजूद वाहन और खनन कार्य से जुड़े कागजात पूरे पाए गए, इसलिए वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन दूसरे स्थान पर जब छापा मारा गया, तो एक लोडर खनन कार्य में लिप्त पाया गया, जिसके पास मौके पर कोई वैध कागजात नहीं थे। लोडर चालक ने मौखिक रूप से बताया कि उसके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं, लेकिन वह उन्हें तत्काल नहीं दिखा सका। उसे दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है।
अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप
इसके साथ ही खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जाते हैं, तो संबंधित वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। खनन विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी अभियान चलाए जाएंगे ताकि अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।