

लाखों रुपए के साथ महराजगंज का व्यक्ति नेपाल में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे के निवासी हिमांशु अग्रवाल को नेपाल पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना नेपाल के रुपन्देही जिले के सिद्धार्थनगर नगरपालिका वार्ड नंबर 1 के डण्डा इलाके की बताई जा रही है, जहां सशस्त्र प्रहरी बल ने विशेष चेकिंग के दौरान हिमांशु को पकड़ा। उनके पास से भारतीय और नेपाली मुद्रा में कुल 4,09,024 रुपये बरामद किए गए, जिसमें 2,40,290 रुपये भारतीय मुद्रा और 24,560 रुपये नेपाली मुद्रा शामिल हैं। इस मामले में नेपाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय, बुटवल को सौंप दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हिमांशु अग्रवाल नेपाली नंबर की स्कूटी (लु 54 प 9774) पर सवार होकर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली से सटे बेलहिया के रास्ते भैरहवा की ओर जा रहा था। सशस्त्र प्रहरी बल की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उलकी स्कूटी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। जब पुलिस ने नकदी के स्रोत के बारे में पूछा, तो हिमांशु कोई वैध दस्तावेज या प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और स्कूटी सहित बरामद नकदी को जब्त कर लिया।
नियमित चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
वहीं रुपन्देही जिले के सशस्त्र प्रहरी नायव उपरीक्षक मोहन न्यौपाने ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक नियमित चेकिंग अभियान के दौरान हुई। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र प्रहरी बल लगातार निगरानी कर रहा है। इस मामले में बरामद नकदी और स्कूटी को जांच के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय, बुटवल भेज दिया गया है। मोहन न्यौपाने ने यह भी बताया कि हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ आगे की जांच की जा रही है ताकि नकदी के स्रोत और उनके इरादों का पता लगाया जा सके।
गौरतलब है कि सीमा क्षेत्र में दोनों देशों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। हिमांशु की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह मामला किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है। फिलहाल, हिमांशु से पूछताछ जारी है और जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।