हिंदी
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने 23 नवंबर 2025 को तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम करमहा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा फॉर्मर रजिस्ट्री कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय करमहा में संचालित एसआईआर कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने बूथ संख्या 240 से 246 तक बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण और डिजिटाइजेशन की अद्यतन स्थिति जानी।
डीएम ने बीएलओ को दिया कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश
Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को तहसील सदर के ग्राम करमहा का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) एवं फॉर्मर रजिस्ट्री कार्यों की गहन समीक्षा की। प्राथमिक विद्यालय करमहा में आयोजित एसआईआर निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे फॉर्म वितरण, प्राप्ति और डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय परिसर में बूथ संख्या 240 से 246 तक कुल सात बूथों के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य चल रहा था। बीएलओ कुमुदकामिनी, पुष्पा देवी, द्रौपदी पांडेय, साधना खरवार, इंद्रावती देवी, राशमणी और माया प्रजापति अपने-अपने बूथों के प्रभार में उपस्थित रहीं।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बूथ संख्या 240 पर कुल 1251 मतदाताओं में से 1197 को प्रपत्र वितरित कर दिए गए थे तथा 340 फॉर्मों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका था। बूथ 241 पर कुल 931 मतदाताओं को शत–प्रतिशत फॉर्म मिल चुके थे और 446 का डिजिटाइजेशन पूरा था। इसी प्रकार बूथ 242 पर 747 मतदाताओं को फॉर्म मिल चुका था और 247 प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके थे।
Maharajganj News: झोपड़ी में लगी आग या रंजिश में हत्या? राजमन की जलकर मौत से दहशत, दो हिरासत में
बूथ 243 पर 1088 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके थे, हालांकि केवल 221 फॉर्मों का ही डिजिटाइजेशन पूरा हो पाया था। डीएम ने इस बूथ पर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं बूथ संख्या 244, 245 और 246 पर क्रमशः 917, 881 और 1015 मतदाता पंजीकृत थे और सभी को शत–प्रतिशत फॉर्म वितरित हो चुके थे। इन बूथों पर 256, 400 और 716 फॉर्मों का डिजिटाइजेशन पूरा होना पाया गया।
जिलाधिकारी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को बधाई दी और शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य त्रुटिरहित एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैंडम आधार पर मतदाता रामनरेश को फोन कर गणना प्रपत्र प्राप्ति की जानकारी भी ली। मतदाता ने बताया कि उसे और उसके परिवार को फॉर्म मिल चुका है और जमा भी कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि किसी भी मतदाता को एसआईआर से संबंधित कोई समस्या हो तो वह बीएलओ, सुपरवाइजर, एसडीएम कार्यालय या जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकता है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में संचालित फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया। पंचायत सहायक ने बताया कि आज सात किसानों ने रजिस्ट्री कराई है और कुल संख्या 185 पहुँच चुकी है। इस दौरान डीएम ने किसान धुरूप को रजिस्ट्री की पावती भी सौंपी और अन्य किसानों को भी फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित करने को कहा।
निरीक्षण कार्यक्रम में एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सचिव रामपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।