

जनपद महराजगंज में हाल ही में कार्यभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यकाल का पहला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
DM संतोष शर्मा
महराजगंज: जनपद महराजगंज में हाल ही में कार्यभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को सदर तहसील परिसर में अपने कार्यकाल का पहला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया। इस अवसर पर जिले के लगभग सभी विभागों के अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा स्वयं मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनमानस की समस्याओं को सुना गया और यथासंभव समाधान सुनिश्चित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददात के मुताबिक, जिलाधिकारी ने समाधान दिवस की शुरुआत में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से संवाद कर यह स्पष्ट कर दिया कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “यह मेरा पहला समाधान दिवस है और मेरा प्रयास रहेगा कि हर फरियादी की बात गंभीरता से सुनी जाए और उसकी समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाए। जनता को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए हर अधिकारी को तत्परता से काम करना होगा।”
समाधान दिवस के दौरान कुल 35 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 25 मामले राजस्व विभाग, 7 मामले पुलिस विभाग, तथा 12 आवेदन निवास प्रमाण पत्र से संबंधित थे। इनमें से 4 मामलों का तत्काल निस्तारण अधिकारियों की मौजूदगी में ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो शेष शिकायतें हैं, उन्हें भी नियमानुसार समयबद्ध तरीके से हल किया जाएगा और संबंधित विभागों को इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि जनता की समस्याएं प्राथमिकता पर हैं और प्रशासन पूरी तरह सजग है। उनका उद्देश्य है कि जनता को अपने अधिकारों के लिए परेशान न होना पड़े और अधिकारी उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहें।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने भी शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद किया और पुलिस से संबंधित मामलों की जानकारी लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान दिवस में मौजूद फरियादियों ने जिलाधिकारी के रुख और त्वरित कार्रवाई से संतोष जताया। लोगों को उम्मीद है कि नए जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक कार्यों में और पारदर्शिता तथा तेजी आएगी।
इस प्रकार, नवागत डीएम के पहले समाधान दिवस ने जिले में एक सकारात्मक संदेश दिया है और आम जनता को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्याओं का समाधान अब प्राथमिकता पर होगा। इस अवसर पर डीएफओ निरंजन सुर्वे, सीएमओ एके शुक्ला, सदर एसडीम रमेश कुमार, सदर तहसीलदार पंकज शाही समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।