

विकास खंड नौतनवां के ग्राम पंचायत खैरहवा दुबे के टोला चकरार में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीडीपीओ अनुराग कुमार त्रिपाठी
महराजगंज: विकास खंड नौतनवां के ग्राम पंचायत खैरहवा दुबे के टोला चकरार में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण सीडीपीओ अनुराग कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिन पर सीडीपीओ ने तत्काल सख्त कदम उठाए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सीडीपीओ के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा चौधरी द्वारा पुष्टाहार वितरण में मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुष्टाहार वितरण में पारदर्शिता नहीं रखी जा रही है और यह वितरण कई बार स्थानीय स्तर पर पक्षपाती तरीके से किया गया है।
वहीं जब सीडीपीओ ने पुष्टाहार वितरण के संबंध में अभिलेखों की जांच करने के लिए कार्यकत्री सीमा चौधरी से दस्तावेज़ मांगे, तो उन्होंने आनाकानी करते हुए अभिलेख प्रस्तुत करने से मना कर दिया।
सीडीपीओ ने लगाई कड़ी फटकार
सीडीपीओ अनुराग कुमार त्रिपाठी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को फटकार लगाई। उन्होंने कार्यकत्री को आदेश दिया कि वह सभी अभिलेखों को जल्द से जल्द प्रस्तुत करें और इनकी सत्यापन प्रक्रिया भी मुख्य सेविका से कराएं। सीडीपीओ ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अब से सरकार की सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा और कोई भी अनियमितता या मनमानी नहीं होगी।
ग्रामीणों को दिया गया आश्वासन
सीडीपीओ ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन कराएंगे और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गलत वितरण को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया कि अगर भविष्य में इस तरह की कोई समस्या सामने आए, तो वे तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
सख्त कार्रवाई की संभावना
सीडीपीओ के इस निरीक्षण के बाद अब यह साफ हो गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। आगामी दिनों में सीडीपीओ अनुराग कुमार त्रिपाठी के और निरीक्षण होने की संभावना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी केंद्रों पर योजनाओं का सही तरीके से पालन हो रहा है।