महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती नगदी और जेवर लेकर रहस्यमय रूप से घर से लापता हो गई। पिता ने गाँव के ही युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Symbolic Photo
Maharajganj: यूपी के महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती के अचानक गायब होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। युवती अपने घर से नगदी और जेवर लेकर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन दहशत में हैं और गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
पिता ने युवक पर लगाया गंभीर आरोप
पीड़ित युवती के पिता ने स्थानीय थाना पुरंदरपुर में तहरीर देकर गाँव के ही एक युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी की आरोपी युवक से पिछले कई महीनों से बातचीत हो रही थी, जिसे उन्होंने कई बार टोका भी था, लेकिन स्थिति पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए।
पिता की तहरीर के अनुसार, 25 नवंबर 2025 को आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। युवती अपने कमरे में रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई। घरवालों को युवती की गैरमौजूदगी का पता तब चला जब उन्होंने उसे कई घंटों तक कमरे से बाहर आते नहीं देखा।
घटना के बाद परिजनों ने युवती को आसपास और रिश्तेदारों के घरों में ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। पिता का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी युवक के पिता से पूछताछ की तो वह केवल टालमटोल करते रहे और स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इससे परिवार की चिंता और बढ़ गई।
पुरंदरपुर थाना, महराजगंज
थाना पुरंदरपुर में दर्ज कराई गई शिकायत
काफी खोजबीन और प्रयासों के बाद भी जब युवती का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने थक-हारकर पुरंदरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पिता ने पुलिस से बेटी की जल्द से जल्द बरामदगी और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर मिलने के बाद पुरंदरपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ FIR संख्या 272, धारा BNS 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस की एक टीम युवती की लोकेशन और आरोपी युवक की गतिविधियों की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर, उसके दोस्तों और संभावित छिपने के ठिकानों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, युवती के फोन की अंतिम लोकेशन निकालने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।