Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: DM संतोष कुमार शर्मा ने रामजानकी मंदिर में की पूजा, सुरक्षा और स्वच्छता के दिए निर्देश

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कोतवाली के निकट रामजानकी मंदिर परिसर में दुर्गा प्रतिमा का पूजन किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों को सुरक्षा, स्वच्छता और बिजली व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
महराजगंज: DM संतोष कुमार शर्मा ने रामजानकी मंदिर में की पूजा, सुरक्षा और स्वच्छता के दिए निर्देश

महराजगंज: नवरात्रि के अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कोतवाली के निकट स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में भव्य दुर्गा प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने आयोजकों को निर्देश दिए कि पूजा के दौरान सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएँ पूर्ण हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए कूड़ेदान और सफाई कर्मचारियों की पर्याप्त व्यवस्था हो।

डीएम ने श्रद्धालुओं से की अपील

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे परिसर में शांति और स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवरात्रि पर्व को भव्य, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

महराजगंज: SP ने निचलौल और सिसवा कस्बे में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

आयोजकों को निर्देश ये दिए

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिजली व्यवस्था की भी समीक्षा की और आयोजकों को निर्देश दिए कि पूजा-अर्चना के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना न हो। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन के सक्रिय मार्गदर्शन से यह नवरात्रि पर्व सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से मनाया जाएगा।

महराजगंज में दशहरा-नवरात्रि का भव्य उत्सव, नवदुर्गा झांकी और छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देशों और निरीक्षण से स्पष्ट है कि प्रशासन न केवल धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित करने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

बता दें कि नगर पालिका परिषद महराजगंज मे नवरात्रि एवं दुर्गापूजा/विजयदशमी के अवसर पर शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन के अनुसार 30 सितंबर और 1.10.2025 को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन और कामर्शियल वाहन शहर के प्रमुख मार्गों में डायवर्ज किए जाएंगे। यह कदम जनहित और त्योहार के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

नगर पालिका परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गों का पालन करें और शहर में भारी वाहनों से संबंधित असुविधाओं से बचने के लिए अग्रिम योजना बनाएं। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी वाहन निर्धारित डायवर्जन का पालन नहीं करेगा तो उसे प्रतिबंधित जोन से हटाया जाएगा।

 

 

 

Exit mobile version