Site icon Hindi Dynamite News

नगर निकायों की समीक्षा में Maharajganj DM ने दिए सख्त निर्देश, योजनाओं में पारदर्शिता पर जोर

नगर निकायों की समीक्षा में महराजगंज जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
नगर निकायों की समीक्षा में Maharajganj DM ने दिए सख्त निर्देश, योजनाओं में पारदर्शिता पर जोर

महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगर निकायों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, डूडा अधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने इंसेंटिव बेस्ड योजनाओं के तहत अधिक प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए राजस्व वसूली को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन नगर निकायों में राजस्व वसूली कम है, जैसे घुघली और सिसवा बाजार, वहां अभियान चलाकर वसूली बढ़ाई जाए। उन्होंने विभिन्न लाइसेंस शुल्क की प्राप्ति सुनिश्चित करने और प्लास्टिक पर प्रतिबंध के प्रवर्तन कार्यों को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया।

गौशालाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में किसी भी गौशाला में जलजमाव न हो, इसके लिए पूर्व से तैयारी कर ली जाए। पशुओं के लिए पर्याप्त चारा, पानी और पोषाहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में बनाए जा रहे तालाबों में जल निकासी व आवक की समुचित तकनीकी व्यवस्था की जाए, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी से सहयोग लिया जाए। उन्होंने पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए हर घर तक नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विस्तारित क्षेत्रों में ही निर्माण कार्य कराए जाएं। डूडा की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पीएम आवास 1.0 के लाभार्थियों की सूची सत्यापन हेतु नगर निकायों से साझा करने और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम विजय यादव, पीओ डूडा शैलेन्द्र गौतम, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा, कनुप्रिया शाही, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version