Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदनगर कस्बे में शुक्रवार को एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। महिला का शव उसके कमरे के भीतर फंदे से लटकता मिला। मृतका के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या बताया है और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Maharajganj: फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदनगर कस्बे में शुक्रवार को एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। महिला का शव उसके कमरे के भीतर फंदे से लटकता मिला। मृतका की पहचान माया जायसवाल (उम्र लगभग 35 वर्ष) पत्नी दुर्गा प्रसाद जायसवाल निवासी आनंदनगर, फरेंदा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या बताया है और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार माया के पिता तीरथ प्रसाद निवासी मोहल्ला उत्तरपट्टी, थाना मेहदावल, जिला संतकबीरनगर ने फरेंदा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2011-12 में दुर्गा जायसवाल से हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। पिता के अनुसार, ससुराल पक्ष की ओर से माया पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे थे।

तीरथ प्रसाद ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 2:20 बजे उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। लेकिन परिवार वालों का साफ कहना है कि माया आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उनका दावा है कि ससुराल वालों ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।

मृतका के भाई ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है और कहा कि माया कई बार अपने साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में फोन पर बात कर चुकी थी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो आज माया जीवित होती।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरेंदा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version