

नौतनवां थाना क्षेत्र में पुल निर्माण के दौरान ग्रामीण और ठेकेदार में विवाद का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जांच पहुंची पुलिस
महराजगंज: जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के रुदौलिया उर्फ करैलियां गांव के पास रविवार आधी रात को पुल निर्माण करवा रहे ठेकेदार से किसी मामले को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से बहस हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है बहसबाजी के बाद ठेकदार और उसके साथ के लोगों ने उस व्यक्ति को जमकर पीटा। शोर-शराबा सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।जिसके बाद पुल निर्माण छोड़कर मौके से ठेकेदार और उसके साथ काम कर रहे सभी लोग फरार हो गए।मौके पर घंटों हंगामा होता रहा जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।
इस मामले में नौतनवां थानेदार ने बताया कि मामले में मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत करा दिया गया। मौके पर शांति व्यस्था कायम है। सभी लोगों ने बैठकर आपस में सुलह-समझौता कर लिया है।
रात के अंधेरे में पुल निर्माण क्यों करवा रहा था ठेकेदार?
इस घटना के बाद से हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर रात के अंधेरे में क्यों कार्य कराया जा रहा है। क्या उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है?