Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Accident: अनियंत्रित ट्रेलर बना व्यक्ति के लिए काल, पति-पत्नी की हालत गंभीर

Maharajganj: महराजगंज जनपद मे बढ़ते सड़क हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा, हर रोज सड़क हादसे किसी ना किसी घर का चिराग बुझा रहे हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Accident: अनियंत्रित ट्रेलर बना व्यक्ति के लिए काल, पति-पत्नी की हालत गंभीर

Maharajganj: महराजगंज जनपद मे बढ़ते सड़क हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा, हर रोज सड़क हादसे किसी ना किसी घर का चिराग बुझा रहे हैं। ताजा मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सुधारपुर चौराहे पर बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना उस समय घटी जब एक अनियंत्रित ट्रेलर पंचर की दुकान में जा घुसा। मृतक की पहचान जयकुमार (58 वर्ष)पुत्र चिन्नू निवासी सुधारपुर के रूप में हुई है जो चौराहे पर पंचर बनाने की दुकान चलाते थे। हादसे में घायल हुए दंपति की पहचान मानिक तालाब निवासी सनोज (42) और उनकी पत्नी पुष्पा (49) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बुधवार को दिन में जयकुमार अपनी दुकान पर काम कर रहे थे।उसी दौरान ग्राम पंचायत मानिक तालाब निवासी सनोज अपनी पत्नी पुष्पा के साथ बाइक की पंचर बनवाने दुकान पर रुके हुए थे। तभी समरधीरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर संख्या BR-28-GB-1948 अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गया। ट्रेलर की चपेट में आने से जयकुमार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि सनोज व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया।

मौके पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) फरेंदा दीप सिखा वर्मा ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रेलर को थाने लाया गया है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस हृदयविदारक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना में शामिल वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Exit mobile version