Maharajganj Accident: निचलौल-सिसवा मार्ग पर मचा हड़कंप, पलटा ई-रिक्शा, पति-पत्नी समेत तीन गंभीर

सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार शाम निचलौल-सिसवा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ग्रामसभा लालपुर के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 January 2026, 9:30 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार शाम निचलौल-सिसवा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ग्रामसभा लालपुर के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में रिक्शे पर सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम एक ई-रिक्शा यात्रियों को लेकर निचलौल से सिसवा की ओर जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा लालपुर गांव के समीप पहुंचा, अचानक सामने नीलगाय आ गई। नीलगाय से सीधी टक्कर को बचाने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगाया और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ई-रिक्शा पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को ई-रिक्शा से बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया।

इलाज के दौरान एक महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान कुसमी देवी (50 वर्ष) पत्नी उमापति, निवासी कोटवा थाना घुघली, उमापति (52 वर्ष) पुत्र चंद्रावती, निवासी कोटवा थाना घुघली तथा पूनम (34 वर्ष) पत्नी विजय, निवासी कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।

घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही सड़कों पर नीलगाय और अन्य छुट्टा जानवरों का जमावड़ा हो जाता है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा उपाय और पशुओं की रोकथाम की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया गया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 January 2026, 9:30 PM IST