

महराजगंज जिले में अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही
महराजगंज: जनपद में अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम छितौना में स्थित मदरसा मोइनुल इस्लाम द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर टीन शेड और दीवार का निर्माण कर लिया गया था। बुधवार को प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जे से मुक्त करवा दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि ग्राम सभा छितौना की गाटा संख्या 223 की 0.036 हेक्टेयर भूमि, जो 'खाद गड्ढा' के रूप में दर्ज है, उस पर मदरसा प्रबंधन द्वारा पक्की दीवार खड़ी कर टीन शेड डाल दिया गया था। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर जांच कराई गई थी, जिसमें कब्जे की पुष्टि हुई है।
बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम के निर्देश पर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोइनुल इस्लाम मदरसे के अवैध हिस्से को हटवा दिया। यह निर्माण एक कमरे के बराबर आकार का था।
कार्रवाई के दौरान निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा, शीतलापुर चौकी प्रभारी हौसला प्रसाद, हल्का लेखपाल अजय कसौधन व अन्य अधिकारी मौजूद रहें। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर गांव में सराहना भी हो रही है और यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसी तरह भारत नेपाल सीमा पर स्थित इसी तरह की कार्रवाई की गई थी, महराजगंज जिले के ठूठीबारी की ग्रामसभा रामनगर के दीवान टोले में एक मदरसे को सोमवार की देर शाम प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में गिरवा दिया गया था। आरोप था कि यह मदरसा पोखर की भूमि पर बनवाया गया था। जांच के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की थी।
रामनगर में दीवान टोला में पोखरे की भूमि दर्ज है। इस पर वर्षों पूर्व मदरसे का निर्माण हुआ था। राजस्व अधिकारी द्वारा कई बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया गया। तब सोमवार को एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार, सीओ अनुज सिंह राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण को ढहा दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी।