Lucknow News: UP के दो बस अड्डों को नया नाम, किसानों को भी मिली बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख बस अड्डों को अब नई पहचान मिलने जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 June 2025, 7:03 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख बस अड्डों को अब नई पहचान मिलने जा रही है। सोमवार, 16 जून को अंबेडकरनगर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अकबरपुर और टांडा बस अड्डों का नाम बदलकर ऐतिहासिक और श्रद्धा से जुड़े नामों पर रखा जाएगा।

कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकबरपुर बस अड्डे का नाम अब श्रवण बाबा धाम के नाम पर रखा जाएगा। वहीं, टांडा बस अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टेशन किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी बताया कि यह मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री हरिओम पांडे और धर्मराज निषाद ने की थी, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अंबेडकरनगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रवण धाम में पूजा-अर्चना भी की और जनता को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1,184 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 194 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 14 परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग से संबंधित हैं, 72 परियोजनाएं जल जीवन मिशन के तहत हैं, 4 परियोजनाएं बिजली विभाग से जुड़ी हैं, और 6 परियोजनाएं पुलिस सुरक्षा एवं ढांचे के विकास के लिए हैं।

किसानों के लिए एक बड़ी राहत

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 11,690 किसान परिवारों को 500 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा इस वर्ष आपदा प्रभावित 431 किसान परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सीधा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है।

धार्मिक भावनाओं को सम्मान मिला

इस दौरे में जहां धार्मिक भावनाओं को सम्मान मिला, वहीं जनता को विकास और सामाजिक सुरक्षा की नई सौगात भी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है, बल्कि जनहित में ठोस कार्य करने की मंशा को भी दर्शाता है।

Bhadohi News: सेमराध घाट पर बड़ा हादसा, गहरे पानी में समाए दो दोस्त, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Location : 

Published :