

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का विकास अब कोई नहीं रोक पाएगा। हर छोटे बड़े शहर को सारी सुविधाएं मिलेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपी के 75 जिलों को लेकर सीएम योगी का मास्टर प्लान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अब यूपी के सीएम फिर से एक बार और तगड़ प्लान लेकर आए है। जिससे क्षेत्र के हर छोटे बड़े जिले और कस्बों का विकास होगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग (PWD) की 18 प्रमुख योजनाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सभी 75 जिलों के डीएम को निर्देशित किया है कि 30 जून तक अपने जिले के प्रस्ताव शासन को अनिवार्य रूप से भेजें। यह प्रस्ताव स्थानीय जरूरतों के आधार पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर तैयार किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब विकास योजनाएं राजनीतिक सीमा नहीं, बल्कि स्थानीय जरूरत के आधार पर तय होंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो से तीन योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। सभी भूमिपूजन एवं शिलान्यास स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से होंगे ताकि जनभागीदारी और विश्वास मजबूत हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश के 50 प्रमुख धार्मिक स्थलों को हर वर्ष चुना जाए। उनके संपर्क मार्गों का निर्माण व मरम्मत प्राथमिकता में रहेगी। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और कारोबार को भी बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्वांचल, बुंदेलखंड, यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे के बाद अब उत्तर-दक्षिण जिलों को जोड़ने की एकीकृत योजना तैयार की जाए। सड़कें गड्ढा मुक्त हों, इसके लिए सभी 'डार्क स्पॉट' चिन्हित कर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।
बारिश से पहले ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलों व सड़कों की क्षति रोकने हेतु प्रस्ताव मांगे गए हैं ताकि बारिश के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। साथ ही पुराने और संदिग्ध ठेकेदारों की सूची बनाकर उन पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि, यूपी के सीएम लगातार यूपी के विकास को लेकर जुटे हुए है। नए नए प्लान से जनता का दिल जीत रहे हैं।