Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Factory Blast: आग, धुआं और चीखें… लखनऊ पटाखा फैक्ट्री में कैसे हुआ बड़ा विस्फोट; निर्दोषों की मौत का जिम्मेदार कौन

लखनऊ के गुदम्बा क्षेत्र में रविवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। हादसे में सात लोगों की मौत और पांच गंभीर घायल हुए। मृतकों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं। विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत कार्य जारी है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Lucknow Factory Blast: आग, धुआं और चीखें… लखनऊ पटाखा फैक्ट्री में कैसे हुआ बड़ा विस्फोट; निर्दोषों की मौत का जिम्मेदार कौन

Lucknow: लखनऊ के गुदम्बा इलाके में स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय निवासियों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री से धुएं के गुबार उठने लगे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की दीवारें और छतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल विभाग और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिजनों को यथोचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया है।

अवैध फैक्ट्री, सुरक्षा में भारी चूक

सूत्रों के अनुसार  बताया जा रहा है कि यह पटाखा फैक्ट्री बिना किसी वैध अनुमति के चल रही थी। यहां सुरक्षा के बुनियादी मानकों की घोर अनदेखी की जा रही थी। न तो कोई आग बुझाने की व्यवस्था थी, न ही कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया था। इस लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

मृतकों के परिजनों को मुआवजा

हालांकि सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से मुआवजे की राशि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पूर्व के ऐसे हादसों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹5 लाख से ₹8 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को भी ₹50,000 से ₹2 लाख तक की सहायता दी जा सकती है।

लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 7 की मौत, 6 से अधिक घायल

स्थानीयों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार इस फैक्ट्री के बारे में अधिकारियों को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब हादसा हो गया, तब प्रशासन हरकत में आया है। वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर मृतकों के परिजनों को कब तक और कितनी सहायता राशि यूपी सरकार की ओर से दी जाती है।

Exit mobile version