Lucknow Accident: लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा; पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार रोडवेज बस, चार की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। गोलाकुआं के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने के चक्कर में चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए 25 फीट पुल से नीचे गिर गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 September 2025, 9:39 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। गोलाकुआं के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने के चक्कर में चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए 25 फीट पुल से नीचे गिर गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 12 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि हरदोई की तरफ से कैसरबाग डिपो की बस सवारी लेकर आ रही थी। गोलाकुआं के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था और पेड़ लगाए गए थे, जिनमें टैंकर से पानी डाला जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस को देखकर चालक उसे रोक नहीं सका और बचने के चक्कर में मोड़ते समय चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पुल से 25 फीट गहरे नाले में पलट गई।

हादसे में बाइक सवार समेत अन्य 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही काकोरी, मलिहाबाद, दुबग्गा समेत अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। डीसीपी ने बताया कि परिवहन विभाग से संपर्क किया जा रहा है ताकि यह जानकारी मिल सके कि बस में कितने लोग सवार थे।

Location :