रायबरेली में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व लहन नष्ट

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डॉ. रमेश यादव एवं चौकी प्रभारी लल्लाखेड़ा की संयुक्त टीम, साथ ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 अखिलेश कुमार एवं थाना गुरुबक्शगंज की संयुक्त टीम ने कई गांवों में दबिश दी। इसके अतिरिक्त, 12 दिसंबर को भी आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 20 December 2025, 4:18 PM IST

Raebareli: आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रोबिन आर्य द्वारा मय टीम महाराजगंज तहसील के थाना बछरावां अंतर्गत संदिग्ध ग्राम मदन टूसी एवं पासी टूसी में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों और संदिग्ध घरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान, कुल 48 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 300 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। मौके पर ही लहन को नष्ट कर दिया गया और संबंधित मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत तीन अभियोग पंजीकृत किए गए।

इसके अतिरिक्त, 12 दिसंबर को भी आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डॉ. रमेश यादव एवं चौकी प्रभारी लल्लाखेड़ा की संयुक्त टीम, साथ ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 अखिलेश कुमार एवं थाना गुरुबक्शगंज की संयुक्त टीम ने कई गांवों में दबिश दी।

संदिग्ध घरों पर छापेमारी 

टीमों द्वारा तहसील लालगंज के थाना खीरों क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुस्तकीम गंज एवं बेहटा सातनपुर तथा थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र के ग्राम सोमवंशी का पुरवा और बढ़ईन का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों और संदिग्ध घरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान, लगभग 600 किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट किया गया, जबकि 94 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इन मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कुल चार अभियोग दर्ज किए गए।

आमजन से अपील

जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं अवैध शराब से संबंधित गतिविधियों की जानकारी हो तो प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 December 2025, 4:18 PM IST