

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में कई महीनों बाद गिद्धों का झुंड नजर आया।
गिद्धों का झुंड
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में कई महीनों बाद गिद्धों का झुंड नजर आया। बदला नानपारा मार्ग पर सुजानडीह जंगल के पास गिद्धों का बड़ा झुंड देख वन विभाग और पर्यावरण प्रेमी काफी उत्साहित हैं।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, तराई की आबोहवा गिद्धों के लिए अनुकूल है। यही वजह है कि जिले से गायब हुए गिद्ध लौटने लगे हैं। अच्छी खासी संख्या में जमुनहा के सुजानडीह जंगल के पास गिद्ध देखे गए। 40 से 50 की संख्या में गिद्धों की मौजूदगी देखी गई।
फिर से गिद्धों का झुंड
जानकारी के मुताबिक, प्रकृति के बड़े सफाईकर्मी कहे जाने वाले गिद्धों के गायब होने से पर्यावरण प्रेमियों और वन विभाग को चिंता सताने लगी थी। ऐसे में फिर से गिद्धों का झुंड देख पर्यावरण प्रेमियों के साथ वन विभाग भी उत्साहित है।