

कुशीनगर के पसरौनी गांव में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेड़ पर युवक और युवती का शव लटकता दिखा। तनाव की आशंका की चलते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
पेड़ से लटकते शव
Kushinagar: कुशीनगर में बुधवार की सुबह परसौन गांव में उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब आम के बाग में एक युवक और किशोरी की शव पेड़ से लटकी मिलीं। गांव की शांत फिजाओं में मातम की चीखें गूंज उठीं। स्थानीय लोगों ने यह देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लिया।
जिले के परसौनी गांव में आम के बगीचे में एक युवक और एक किशोरी के शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटके मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान राहुल निषाद (20 वर्ष) और आशु कुशवाहा (15 वर्ष) के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। राहुल तीन बहनों में इकलौता भाई था जो इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया था वहीं। आशु आठवीं की छात्रा थी और अपने घर की सबसे छोटी थी, गांव वालों की मानें तो दोनों के बीच पिछले कुछ समय से नजदीकियां थीं, लेकिन लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
दोनों का तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। अलग-अलग जाति के होने के कारण दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसे लेकर पहले गांव में दो बार पंचायत हो चुकी थी। पंचायत ने दोनों परिवार के बीच सुलहनामा कराया था।
पुलिस के अनुसार, दोनों मंगलवार दोपहर 3 बजे से लापता थे। लड़के के घरवालों ने पुलिस को गुमशुदगी की मौखिक सूचना दी थी। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों के घर से करीब 400 मीटर दूर एक बाग में शवों को फंदे से लटकता देखा।
लड़के की बहन ने लगाया हत्या का आरोप
प्रेमी राहुल की बहन सिंधू ने कहा- मेरा भाई शाम 5 बजे तक घर पर ही था, जबकि लड़की सुबह 10 बजे से लापता थी। मेरे भाई की हत्या लड़की के बड़े पापा के लड़कों सिकंदर, भोला और उनके एक साथी ने की। तीनों ने रेकी करके भाई को घर से ले जाकर हत्या की है। उन्होंने ही पहले भी भाई के साथ मारपीट की थी। इस बार जान ले ली। इस घटना का मास्टरमाइंड उनका भाई जितेंद्र है, जो विदेश में रहता है।