Unnao rape case: दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पीड़िता की मां खटखटाएंगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

उन्नाव रेप केस की पीड़िता कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से नाराज पीड़िता ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 December 2025, 3:45 PM IST

Unnao: उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने आरोपी और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है। पीड़िता का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से वह बेहद आहत हैं और अब उन्हें न्याय की आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से है। उन्होंने भरोसा जताया कि शीर्ष अदालत में उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।

हाईकोर्ट के फैसले से पीड़िता नाराज

पीड़िता ने साफ शब्दों में कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कुलदीप सेंगर को जमानत दिया जाना उनके लिए बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि वह कई बार मानसिक रूप से टूट चुकी थीं और जिंदगी खत्म करने तक का ख्याल आया, लेकिन बच्चों और परिवार की वजह से उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। पीड़िता के मुताबिक, “भगवान ने जब जिंदगी दी है, तो न्याय के लिए आखिरी दम तक लड़ूंगी।”

सुप्रीम कोर्ट पर जताया भरोसा

पीड़िता ने कहा कि वह अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की पूरी तैयारी कर रही हैं। उनका कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें न्याय नहीं मिला, तो उन्हें जनता की अदालत पर भरोसा है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी का प्रभाव आज भी सिस्टम पर बना हुआ है।

पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप

रेप पीड़िता ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलदीप सेंगर के इशारों पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने दावा किया कि सेंगर ने जेल से ही गवाह वीरेंद्र यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट लगवाया। पीड़िता के अनुसार, वीरेंद्र यादव को करीब 50 दिन जेल में रखा गया, जहां उनके साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किया गया।

अंकिता भंडारी केस में रामनगर सुलगा, कांग्रेस सड़क पर; BJP सरकार को लेकर उठे बड़े सवाल

हाईकोर्ट के फैसले के समय पर उठे सवाल

पीड़िता ने यह सवाल भी उठाया कि कुलदीप सेंगर को जमानत ऐसे समय पर क्यों दी गई, जब अदालतों की एक हफ्ते की छुट्टियां शुरू होने वाली थीं। उन्होंने कहा कि उनके चाचा को बिना किसी ठोस वजह के जेल में रखा गया है। न उन्हें जमानत मिल रही है और न ही पेरोल, जबकि रेप और हत्या जैसे गंभीर मामलों में दोषी व्यक्ति को राहत दी जा रही है।

इंडिया गेट प्रदर्शन का जिक्र

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन को याद करते हुए पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने उन्हें धरना देने तक नहीं दिया। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती की, जबकि उनके शरीर में अभी भी सर्जरी के करीब 250 टांके लगे हुए हैं। उन्होंने सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना के साथ भी कथित दुर्व्यवहार होने की बात कही।

रायबरेली के इस गांव में आग लगने से घर का सामान जलकर राख, ऐसे बची जान

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि साल 2017 के उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाते हुए जमानत दे दी, जिसके बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

Location : 
  • Unnao

Published : 
  • 24 December 2025, 3:45 PM IST