Site icon Hindi Dynamite News

कोल्हुई: संदिग्ध परिस्थितियों में ऑफिस में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कोल्हुई कस्बे में एक युवक का शव सोमवार की सुबह उसके ऑफिस में रस्सी से लटकता हुआ मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
कोल्हुई: संदिग्ध परिस्थितियों में ऑफिस में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई कस्बे में एक युवक का शव सोमवार की सुबह उसके ऑफिस में रस्सी से लटकता हुआ मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई ।

मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सनी जायसवाल (26 वर्ष) कोल्हुई के एक आरामशीन को पिछले दो सालों से रेंट पर लेकर उसका संचालन करता था और लकड़ी का कारोबार करता था।और कोल्हुई में ही आरामशीन की ऑफिस में रात में भी रुकता था।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब आरामशीन पर कार्य करने वाले मिस्त्री ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने युवक सनी को जगाने की कोशिश की। बार-बार आवाज देने और फोन करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर उन्होंने खिड़की तोड़ी और अंदर झांका, जहां सनी की लाश एक रस्सी के सहारे लटकी हुई मिली। यह दृश्य देख सभी लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

कोल्हुई थाना प्रभारी आशीष सिंह मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही कोल्हुई थाना प्रभारी आशीष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

मौत के कारणों की पुष्टि में जुटी पुलिस

एसओ आशीष सिंह ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। प्रारंभिक रूप से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग युवक की मौत को लेकर काफी आहत हैं। हालांकि इस खबर को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। मामल को कई एंगल से देखा जा रहा है।  फिलहाल पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है। देखने वाली बात यह है कि आखिर यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है।

Exit mobile version