खजनी SHO अर्चना सिंह लाइन हाजिर, सुधीर सिंह मामला बना कार्रवाई की वजह, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी?

खजनी की थाना प्रभारी अर्चना सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: दक्षिणांचल के खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नैयर ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई सुधीर सिंह कांड और कानून-व्यवस्था में लगातार हो रही चूक के मद्देनजर की गई है। अब खजनी की कमान इंस्पेक्टर अनूप सिंह को सौंपी गई है, जिनसे क्षेत्र में नई ऊर्जा और अनुशासन लाने की उम्मीद की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अर्चना सिंह की तैनाती के दौरान खजनी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी। विशेष रूप से भरोहिया कांड और सुधीर सिंह प्रकरण ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। सुधीर सिंह और अंकुर शाही के बीच हुए हिंसक टकराव के बाद सुधीर सिंह फरार हो गया, जिसकी गिरफ़्तारी में लापरवाही और ढील से पुलिस की साख पर बट्टा लगा।

स्थानीय लोगों में भी असंतोष

दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों के बीच भी थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष था। कई बार शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंचीं, लेकिन सुधीर सिंह मामले ने जैसे प्रशासन की आंखें खोल दीं। अंततः यह निष्कर्ष निकाला गया कि अर्चना सिंह को वर्तमान जिम्मेदारी से हटाना ही बेहतर होगा।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई को पुलिस महकमे में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि लापरवाही या निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन, सक्रियता और जनता के प्रति जवाबदेही को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस कार्रवाई के बाद, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

अनूप सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

वहीं अब सभी की निगाहें इंस्पेक्टर अनूप सिंह पर हैं, जिन्हें खजनी की नई जिम्मेदारी दी गई है। अनूप सिंह के पास अपराध नियंत्रण और जनता में पुलिस की खोई हुई विश्वसनीयता बहाल करने की बड़ी चुनौती होगी। पुलिस विभाग के इस कदम को न सिर्फ सख्त कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि यह क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद का भी संकेत है।

ये भी पढ़ें- खजनी में ये क्या हो रहा? नशे में धुत कथित नेता का तांडव, विधायक के पहुंचने पर हुआ शांत

Location : 

Published :