कौशांबी: जल आपूर्ति और साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, जानिए क्या बदलेगा अमृत-02 परियोजना में?

कौशांबी जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने अमृत-02 के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने, सड़कों की मरम्मत और नगर पंचायत में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 30 January 2026, 7:53 PM IST

Kaushambi: कौशांबी जिले के जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने आज नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा क्षेत्र में अमृत-02 परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गति बढ़ाने, समय पर परियोजना पूरा करने और नगरवासियों को निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

70 प्रतिशत कार्य पूरा, ओवरहेड टैंक का निर्माण हुआ समाप्त

अधिशासी अधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि परियोजना में लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। एक ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूरी तरह समाप्त हो चुका है, जबकि 02 ओवरहेड टैंक निर्माणाधीन हैं। पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शेष कार्य को शीघ्र पूरा कर 30 जून, 2026 तक पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Kaushambi: सम्पूर्ण समाधान दिवस में DM डॉ. अमित पाल और एसपी ने सुनी जनता की शिकायतें, जानिये पूरा अपडेट

सड़कें बनी रहें मोटरेबल, पाइपलाइन कार्य में ध्यान दें

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) से दूरभाष पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान टूटी हुई सड़कों को तुरंत मरम्मत कर मोटरेबल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नगरवासियों को निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, कार्य स्थल पर सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश

साफ-सफाई और डोर टू डोर कूड़ा उठान पर भी जोर

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन नगर की साफ-सफाई और डोर टू डोर कूड़ा उठान की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्थान पर कूड़ा इकट्ठा न होने पाए। इसके अलावा, नागरिकों के लिए साफ और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए नियमित निरीक्षण और कार्रवाई जारी रखी जाए।

जिलाधिकारी की अपील और भविष्य की योजना

डॉ अमित पाल ने कहा कि अमृत-02 परियोजना का उद्देश्य नगरवासियों को गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना के बाद नगरवासियों को निरंतर और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे जनता की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

नगर पंचायत में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत में नागरिकों से अपील की कि वे निर्माण कार्य के दौरान संयम बनाए रखें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी नागरिकों की सुविधा और हित के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

Kaushambi News: निर्माण कार्यों की समीक्षा में DM सख्त, धीमी रफ्तार पर उठे सवाल, कई एजेंसियों को मिला नोटिस

इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना स्थल पर मौजूद अधिकारियों और इंजीनियरों को कड़ी हिदायत दी कि वे कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि अमृत-02 परियोजना का शीघ्र पूरा होना जिले के विकास और नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 30 January 2026, 7:53 PM IST