Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj Breaking: महिला समेत तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, इस बड़ी वारदात को दिया था अंजाम

कन्नौज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kannauj Breaking: महिला समेत तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, इस बड़ी वारदात को दिया था अंजाम

कन्नौज: करीब 25 दिन पहले एक कार वॉशिंग दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह दुकानदार को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना छिबरामऊ क्षेत्र की है। जहां अतिराजपुर पुलिया के पास पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में राजा उर्फ आदिल, आसिफ और एक महिला रिजवाना शामिल हैं। यह तीनों लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप), सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार प्रयास कर रही थीं।

कैसे की थी लूट

आरोपियों ने 25 दिन पहले एक कार वाशिंग दुकान में घुसकर वहां मौजूद दुकानदार को बंधक बना लिया था। इसके बाद दुकान से लाखों रुपये की कीमत का सामान, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएं लूटकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की थीं।

इस बात की जांच कर रही पुलिस

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है। वहीं, आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि इनका किसी बड़े आपराधिक गिरोह से कोई संबंध है या नहीं। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को टीम वर्क की बड़ी सफलता बताया है और संयुक्त टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है।

Exit mobile version