Judges Transfer: कौशांबी जिला जज का तबादला, जानिये पूरा अपडेट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बुधवार को जारी व्यापक तबादला आदेश में कौशांबी का नाम भी शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2025, 8:44 PM IST
google-preferred
कौशांबी : इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बुधवार को जारी व्यापक तबादला आदेश में कौशांबी का नाम भी शामिल है। अधिसूचना संख्या 1187–1215 (दिनांक: 30.04.2025) के तहत कौशांबी का नया जिला व सत्र न्यायाधीश  उदित सिंह नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उदित सिंह वर्तमान में प्रयागराज के जिला और  सत्र न्यायालय में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे।  इस दौरान उन्होंने आपराधिक एवं सिविल मामलों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक दृष्टिकोण से सुनवाई कर दाखिलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया।

नई जिम्मेदारियाँ

कौशांबी में लगभग 9,000 सिविल एवं आपराधिक मामले लंबित हैं। श्री सिंह का लक्ष्य फास्ट-ट्रैक बेंच के माध्यम से इनमें कम से कम 50% तक शीघ्रता लाना है।  उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऑनलाइन फ़ाइलिंग-ट्रैकिंग पोर्टल का पूरा क्रियान्वयन कर वादियों को केस स्टेटस रीयल-टाइम में उपलब्ध कराया जाएगा।  आगामी माह में ब्लॉक-स्तर पर “कानून आपका अधिकार” शिविर आयोजित कर ग्रामीणों व छोटे व्यापारियों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया जाएगा।  जिले के पुलिस अधीक्षक व लोक अभियोजक के साथ त्रैमासिक समीक्षा बैठकें कर न्यायिक प्रक्रियाओं में आने वाली अड़चनों को दूर किया जाएगा।

कौशांबी की न्यायिक चुनौतियाँ

कौशांबी जिले में कृषि भूमि विवाद, सड़क हादसों के मुआवजा दावे, और घरेलू हिंसा के मामले सबसे अधिक दर्ज होते हैं। पिछले वर्ष यहाँ 1,300 मोटर एक्सीडेंट क्लेम तथा 750 कृषि विवाद मामले अदालत में पेंड हुए। नई ट्रेडयुनिटी से इन मामलों में तेजी आने की उम्मीद है। नए जिला और सत्र न्यायाधीश  उदित सिंह की ताजातरीन नियुक्ति से कौशांबी की न्याय व्यवस्था को नयापन और पारदर्शिता मिलेगी, जिससे वादियों को शीघ्र, सुलभ एवं विश्वसनीय न्याय प्राप्त होगा।

Location :