Jhansi News: यूपी में यहां अस्पताल के बच्चा वार्ड की छत पर लगी आग, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के झांसी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक बच्चा वार्ड की छत पर आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 12:40 PM IST
google-preferred

झांसी: जिला अस्पताल में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब बच्चों के वार्ड की छत पर पड़े सूखे पत्तों में आग लग गई। छत से धुआं उठता देख परिजन घबराकर अपने बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर निकल आए। घटना के वक्त वार्ड में पांच से पंद्रह साल के 16 बच्चे भर्ती थे। इस आग ने पिछले साल लगी आग को फिर से ताजा कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बताया जा रहा है कि छत पर पड़े बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। पिछले साल झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के निक्कू वार्ड में लगी आग में करीब डेढ़ दर्जन बच्चों की मौत हो गई थी। आनन-फानन में बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

आनन-फानन में बच्चों की बचाई जान

शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे जिला अस्पताल परिसर में बच्चों के वार्ड की छत से धुआं उठने लगा। लोगों ने यह देखा तो आग लगने की आवाज लगाई। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

किसी तरह आग पर पाया काबू

दरअसल, वार्ड को बिजली सप्लाई करने वाले तार छत पर खुले पड़े हैं। छत पर पेड़ों से गिरे सूखे पत्ते भी पड़े हैं। तारों में शॉर्ट सर्किट होते ही चिंगारी से पत्तों में आग लग गई। आग ने वार्ड के पर्दों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

किसी बच्चे या अन्य को कोई नुकसान नहीं

बच्चों के वार्ड में स्मोक डिटेक्टर भी लगे हैं। जब आग लगी तो न तो अलार्म बजा और न ही फायर सिस्टम ने काम किया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

 

प्रभारी अधिकारी/बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद सोनी ने बताया कि आग लगते ही सभी को सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया था। किसी बच्चे या अन्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें कि, यह घटना बड़ी लापरवाही को दर्शाती है। अगर समय रहते आग पर काबू पाया नहीं होता को बड़ी घटना हो सकती थी। अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए फॉलो करें डाइनामाइट न्यूज़ चैनल। साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जरूर फॉलो करें।

Location :