

यूपी के जिला जौनपुर के जलालपुर और चंदवक थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
चंदवक कांड के बाद जौनपुर पुलिस का सख्त रुख
जौनपुर: जनपद में पशु तस्करों की बढ़ती गतिविधियों और हालिया हमलों के बाद पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। जिले में चिह्नित 446 पशु तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सभी 29 थानों से टॉप 10 तस्करों की सूची तैयार की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में इन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जलालपुर और चंदवक थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जलालपुर के पराऊगंज चौकी की इंचार्ज एसआई प्रतिमा सिंह और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर हुए हमले, तथा चंदवक में हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह की हत्या ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस ने तस्करों के बढ़ते दुस्साहस को देखते हुए व्यापक रणनीति के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनाई गई टीमें पशु तस्करों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और वर्तमान सक्रियता की जांच कर रही हैं। सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि टॉप 10 पशु तस्करों को प्राथमिकता पर लेकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
पिछले तीन दिनों में जिले भर में 22 पशु तस्करों पर कार्रवाई की गई है। रविवार की भोर में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सोमवार को बक्शा और तेजी बाजार थाना क्षेत्र की संयुक्त मुठभेड़ में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उसी दिन जलालपुर थाना पुलिस ने दो और शाहगंज थाना पुलिस ने 14 पशु तस्करों का चालान किया। मंगलवार को भी शाहगंज और सिरकोनी थाना क्षेत्रों से दो तस्कर पकड़े गए।
जिले में हालात को देखते हुए पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत पुलिस न केवल तस्करों को गिरफ्तार कर रही है, बल्कि उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में भी काम कर रही है। हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद इन तस्करों की संपत्ति जब्ती और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है।