International Yoga Day: रायबरेली एम्स और चन्दापुर थाने में किया गया योगाभ्यास, ऐसे किया गया जागरुक

रायबरेली एम्स और चन्दापुर थाने में आज योगाभ्यास किया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 June 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

रायबरेली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में अनेक जगह पर योगाभ्यास किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी कड़ी में एम्स रायबरेली के सीटीवीएस विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित एम्स रायबरेली अपने आदर्श वाक्य, “स्वास्थ्यं सर्वार्थ साधनम” को सार्थक बनाने हेतु रोगियों की भलाई के लिए कार्य करने को तत्पर है।

इसी कड़ी में संस्थान के हृदय वक्ष एवं वाहिका सर्जरी विभाग द्वारा एक रोगी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का थीम था, “हृदय की आवाज एवं इलाज”। इसका उद्देश्य कार्यक्रम में शामिल रोगियों एवं को हृदय संबंधी बीमारियों के लक्षण एवं पहचान करने, नियमित व्यायाम करने तथा खान-पान पर नियंत्रण रखने के विषय में जागरूक करना था। विभाग से जुड़े चिकित्सा कर्मियों ने नाटक एवं व्याख्यान के माध्यम से शामिल रोगियों एवं उनके परिजनों को अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन सह-प्रोफेसर डॉ. स्वाति पाठक ने किया। डीन अकादमिक प्रो. नीरज कुमारी, डीन परीक्षा डॉ. प्रगति गर्ग, उप-निदेशक प्रशासन कर्नल अखिलेश सिंह, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुप्ता, अपातकाल विभाग-प्रभारी डॉ. जैनब मेहदी सहित संकाय सदस्य, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्साकर्मी आदि शामिल थे।

थाने में हुआ योगाभ्यास

रायबरेली में चंदापुर थाना परिसर में शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को आसन, प्राणायाम और मुद्रा की जानकारी दी गई।

योग प्रशिक्षण आर्मी से सेवानिवृत्त और वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात नागेंद्र सिंह ने दिया। वे इस समय चंदापुर थाने में कार्यरत हैं।

थाना प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह शरीर के विभिन्न अंगों को एक साथ लाकर मस्तिष्क और आत्मा को संतुलित करता है।

उन्होंने बताया कि योग न केवल बीमारियों को दूर करता है, बल्कि यादाश्त बढ़ाने में भी मदद करता है। यह अवसाद, चिंता, मोटापा और मनोविकारों को भी दूर करता है। योग से अधिकतम लाभ पाने के लिए नियमित और सुरक्षित अभ्यास जरूरी है। योग शिविर में हल्का दरोगा अशोक कुमार, रवि पवार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :