Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में पुलिस का दुश्मन बना चेन स्नेचिंग गैंग, एनकाउंटर में एक को लगी गोली

देवरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इन बदमाशों ने जिले में काफी वारदातों को अंजाम दिया। इनके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
देवरिया में पुलिस का दुश्मन बना चेन स्नेचिंग गैंग, एनकाउंटर में एक को लगी गोली

Deoria News: खुखुंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां एक अंतरजनदीय चेन स्नेचिंग गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में लूटी गई चेनें, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गुरुवार की रात को पुलिस ने मुसैला-मगहरा मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की थी। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को देखा, जो मगहरा की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को रुकने का इशारा किया, लेकिन इन लोगों ने अचानक अपनी मोटरसाइकिल तेज़ी से दौड़ाते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर आरोपी मोटरसाइकिल से गिर गए।

Crime in Deoria: देवरिया में मजदूरी मांगने पर दलित मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सपा जिलाध्यक्ष के बेटे पर गंभीर आरोप

एक आरोपी की उम्र केवल 20 वर्ष

इसके बाद दोनों आरोपियों ने पेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को पैर में गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक निषाद (20) पुत्र रामजनक निवासी बहसुआ थाना बड़हलगंज गोरखपुर और विश्वजीत कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी कंसासुर टेढ़वा थाना बड़हलगंज गोरखपुर शामिल हैं।

Road Accident: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत

बदमाशों के कब्जे से क्या-क्या मिला?

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में लूटी गई चेनें, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं। अभिषेक निषाद के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतुस, 8600 रुपये और एक पीले धातु की चैन बरामद की गई। वहीं विश्वजीत कुमार के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतुस, 7900 रुपये और एक पीले धातु की चैन बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि ये चेनें दोनों आरोपियों ने कई स्थानों से लूटी थी।

देवरिया में दारोगा के बेटे का नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग जगहों पर चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल थे। उनके द्वारा किए गए अपराधों की सूची निम्नलिखित है।

  1. चौरी चौरा (गोरखपुर): जून 2025 में महिला से सोने की चैन लूटी गई थी। इस घटना के संबंध में थाना चौरी चौरा में मुकदमा दर्ज किया गया था।कोतवाली (देवरिया): जुलाई
  2. 2025 में एक महिला से सोने की चैन झपट्टा मारकर छीन ली गई थी। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।खुखुंदू (देवरिया): जुलाई 2025 में
  3. बैरौना चौराहे पर एक महिला से सोने की चैन छिनी गई थी। इस घटना में थाना खुखुंदू में मुकदमा दर्ज हुआ था।बहादुरपुर (देवरिया): जुलाई 2025 में बहादुरपुर चौराहे पर
  4. एक महिला से सोने की चैन छिनी गई थी। इस घटना के संबंध में थाना खुखुंदू में मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस

29 जून को हुई एक और घटना ने पुलिस को सक्रिय कर दिया था। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने गिरिजा देवी नामक महिला से उसकी चेन लूट ली थी, जब वह अपने पोते के साथ देवरिया जा रही थी। इस घटना के बाद महिला के वकील बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के भागने की घटना कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को उनकी पहचान में मदद मिली।

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस की नाक में किया दम, अब वायरल हुआ नागिन वाली थार का वीडियो

पुलिस का बयान

देवरिया पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर कड़ी चोट पहुंचेगी। पुलिस ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि अपराध की जड़ों को समाप्त करना भी है। इन आरोपियों का गिरफ्तार होना अन्य अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है।”

Exit mobile version