भारतीय सीमा क्षेत्रों में Maharajganj Police ने कसा शिकंजा; तीन शातिर गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को धर दबोचा जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद किया है। घटना में एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 January 2026, 7:22 PM IST

Maharajganj: नौतनवा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को धर दबोचा जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद किया है। घटना में एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में एक नेपाल का निवासी है,आशंका जताई जा रही कि इनका गिरोह भारतीय क्षेत्र से चोरी बाइको को नेपाल बेच देते है। पुलिस गिरफ्तार संदिग्धो से कड़ाई से पूछताछ कर रही।

नववर्ष पर चंडीथान के पास चेकिंग करते समय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मु अ सं 254/25 धारा 303(2),317(2) से संबन्धित दो अभियुक्तो नागेश्वर प्रजापति पुत्र हनुमान निवासी पैसिया उर्फ़ कोनघुसरि थाना नौतनवा, अरुण राजपूत पुत्र संतराम निवासी नेपाल राष्ट व एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया जिनके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बैरिया बाजार से बरामद किया।

बरामद बाइक का विवरण

बरामद बाइक UP55AD 3411 हीरो स्पलैंडर प्लस काले रंग की, व UP56 E3753 स्पलेंडर प्लस काले रंग की और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद किया है।

भारतीय क्षेत्र में बड़ा गिरोह सक्रिय
कुछ दिन पहले ही नौतनवा पुलिस ने अभी छिपा के रखे गए चोरी की दो बाइक और बरामद किया था। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र होने के नाते बड़े गिरोह के काम करने की आशंका व्यक्त की जा रही। जो भारतीय सीमा से चोरी की बाइकों को नेपाल में औने - पौने दाम पर बेच देते है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 January 2026, 7:22 PM IST