Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day 2025: डीडीयू जंक्शन पर कड़ा सुरक्षा घेरा, आरपीएफ-जीआरपी ने की सघन तलाशी

स्वतंत्रता दिवस से पहले चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में हर हिस्से की तलाशी ली। डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच की गई।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Independence Day 2025: डीडीयू जंक्शन पर कड़ा सुरक्षा घेरा, आरपीएफ-जीआरपी ने की सघन तलाशी

Chandauli: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर पूरे देश में जहां सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले स्थित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त टीमों ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। देश के प्रमुख रेल रूटों में शामिल हावड़ा-दिल्ली लाइन पर स्थित यह जंक्शन रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है। ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।

डीडीयू स्टेशन पर चला डॉग स्क्वाड और सुरक्षा बलों का ऑपरेशन

इस विशेष चेकिंग अभियान में स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पार्सल हाउस, रिजर्वेशन एरिया, फुटओवर ब्रिज और ट्रेनों में गहनता से जांच की गई। इस दौरान डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध वस्तुओं और विस्फोटकों की तलाश की गई। सुरक्षा बलों ने स्टेशन के अंदर और बाहर प्रत्येक कोने को खंगाला। यात्रियों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों से निपटने के उद्देश्य से यह तलाशी अभियान चलाया गया।

जंक्शन पर चला सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर खास निगरानी रखी जा रही है। हर यात्री की जांच की जा रही है और बगैर टिकट, लावारिस सामान और संदिग्ध वस्तुओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

आरपीएफ-जीआरपी ने की हर कोने की जांच

उन्होंने आगे बताया कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा बल हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा देने और असामाजिक तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

जांच करती सुरक्षा बलों की टीम

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वह स्टेशन परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तत्काल सुरक्षा बलों को सूचित करें। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीडीयू जंक्शन जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर इस तरह का चेकिंग अभियान न केवल यात्रियों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करता है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत भी देता है कि सुरक्षा एजेंसियां हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Exit mobile version